Uttarkashi : उत्तरकाशी : निर्माणाधीन मकान के अंदर छुपा रखी थी शराब, बड़कोट पुलिस ने जब्त की 7 पेटी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी : निर्माणाधीन मकान के अंदर छुपा रखी थी शराब, बड़कोट पुलिस ने जब्त की 7 पेटी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
barkot police

barkot police

बड़कोट : उत्तरकाशी जनपद पुलिस की अवैध मादक पदार्थों का काम करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।बड़कोट थाने में नव नियुक्त प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों का धंधा करने वालों और नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़कोट पुलिस मोर्चा खोले हैं। बता दें कि रात हो या दिन बड़कोट पुलिस लगातार नशा खोरों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है और अब तक कई आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। पुलिस के चेकिंग अभियान दिन रात जारी है।

इसी चेकिंग के दौरान कल देर शाम थाना बड़कोट पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने दिलमोहन सिंह पुत्र स्व मण्डल सिंह निवासी ग्राम स्यालब पट्टी ठकराल तहसील बड़कोट को सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।बड़कोट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने उक्त शराब एक निर्माणाधीन मकान के अंदर छुपा रखी थी।जहाँ से अभियुक्त अन्य जगह उक्त शराब को बेच रहा था।मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को शराब सहित गिरफ्तार किया गया।जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Share This Article