highlightUttarkashi

उत्तरकाशी : यहां लगी भीषण आग, जिंदा जली गाय और अन्य पशु

8 animals dead

बड़कोट: नौगांव ब्लाक के कफनौल में देर रात को एक गौशाला में अचानक आग लग गई। आग किन कारणों से लगी, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लेकिन, आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में 8 पशुओं की जलकर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि देर रात करीब साढ़े 12 कफनौल निवासी उपेंद्र सिंह की गौशाला में अचानक आग लगने के कारण गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। गौशाला में एक भंैस, 2 बैल, एक गाय, 2 बछड़े, एक घोड़ा और एक बकरी आग में जिंदा जल गए। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। आग लगने के कारणों को पता लगाया जाएगा। पशुपालक ने मुआवजे की मांग की है।

Back to top button