कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक ने सीएम राहत कोष में 10 लाख रुपये की राशि दी है। इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तरकाशी ने भी अपना एक दिन का वेतन सीएम राहत कोष में देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने कहा कि बैंक का अंशधन 8.50 लाख, बैंक के कर्मचारी अधिकारियों का एक दिन का वेतन 1.35 लाख, उनकी ओर से 15 हजार की धनराशि इसमें शामिल कर दस लाख रुपये की धनराशि सीएम राहत कोष के लिए दी है।
वहीं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश पंवार ने बताया कि जनपद के सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि एक दिन का वेतन सीएम राहत कोष में दिया जाए। इस संबंध में संगठन ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है तथा एक दिन का वेतन काटकर सीएम राहत कोष में जमा कराने का आग्रह किया गया है।