Uttarkashi : उत्तरकाशी आपदा : काम के साथ चल रहा सफाई अभियान, जोरों पर काम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तरकाशी आपदा : काम के साथ चल रहा सफाई अभियान, जोरों पर काम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukउत्तरकाशी : उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रो में राहत और बचाव कार्य तो चल ही रहा है साथ ही सफाई अभियान भी चल रहा है. डीएम आशीष चौहान अच्छा टीम वर्क कर रहे हैं. खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मौके का जायजा ले रहे हैं और साथ ही कई रास्तों को खोलने का काम जारी है.

बात करें आराकोट की तो आराकोट में पीड़ित लोगों तक रसद पहुंचाई जा रही है और साथ ही आपदा कैम्प में कुड़े की सफाई भी की जा रही है. एसडीआरएफ, पुलिस, पीआरडी जवान, मजदूर जी तोड़ मेहनत कर फिर से उत्तरकाशी की दशा बदलने में लगें हैं ताकि लोगों को फिर से वहीं जिंदगी लौटाई जा सके. टीम का काम सराहनीय है.

Share This Article