
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में बीती रात से सुबह तक दो कोरोना मामले और दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में तीन कोरोना के मामले सामने आए हैं. कुल मिलाकर आज 5 मामले आए है। वहीं सभी को अस्पलात में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वहीं तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
उत्तरकाशी सीएमओ डी पी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिवों के सैंपल हरिद्वार में लिए गए थे। ये ट्रेन से हरिद्वार लौटे थे और फिर वहां इन तीनों का सैंपल लिया गया था और फिर घर के नजदीक क्वारंटीन सेंटर में 14 दिन क्वारन्टीन किया गया था, जिनकी कोरोना रिपोर्ट आज आई है। सीएमओ ने जानकारी दी कि तीनों में लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। लेकिन फिर भी एहितयातन के तौर पर तीनों कोरोना पॉजिटिवों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।