UttarkashiBig News

Uttarkashi Cloudburst: हर्षिल से गर्भवती महिला को लाया गया मातली हेलीपैड, अस्पताल में कराया भर्ती

Uttarkashi Cloudburst LIVE : उत्तरकाशी के धराली गांव में में बादल फटने से खीरगंगा में बाढ़ आ गई। जिसने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। कई होटल और घर मलबे में दब गए हैं। 60 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है।

हर्षिल से गर्भवती महिला को लाया गया मातली हेलीपैड

हर्षिल-धराली क्षेत्र से आपदा प्रभावितों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत व बचाव कार्य जारी हैं। मंगलवार को हर्षिल निवासी एक गर्भवती महिला सोनम को मातली हेलीपैड लाया गया, जहां से एंबुलेंस द्वारा उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया गया।

झील को मैनुअली खोलने के प्रयास जारी

धराली हर्षिल में आई आपदा के बाद हर्षिल हेलीपैड के पास भागीरथी नदी पर बनी झील को नियंत्रित तरीके से खोलने का प्रयास जारी है। बता दें झील को मैनुअल तरीके से खोला जा रहा है। इस दौरान मौके पर डीएम प्रशासन आर्य भी ग्राउंड जीरो पर मौजूद है।

dharali

आपदा प्रभावितों के लिए भेजी जा रही खाद्यान्न सामग्री

आपदा प्रभावितों के लिए खाद्यान्न सामग्री निरन्तर भेजी जा रही है। मंगलवार को हेली सेवा शुरू होने पर राशन सामग्री को प्राथमिकता के आधार पर भेजा जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की प्राथमिकता है कि वहां दैनिक आवश्यकता की चीजों से लेकर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न सामग्री सुनिश्चित की जा सके। प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राशन वितरण की प्रक्रिया भी गतिमान है। लोगों के घरों तक जाकर टीमों द्वारा लगातार राशन वितरण किया जा रहा है। राहत शिविरों में भी चिकित्सा, खाने से लेकर रहने तक सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। डीएम प्रशांत आर्य स्वयं सभी व्यवस्थाओ का मौके पर निरीक्षण कर रहे है।

dharali

आपदा प्रभावितों ने ली दूसरे गांव में शरण

हर्षिल घाटी में हुई तेज बारिश के कारण आपदा प्रभावित गांव के लोगों ने दूसरे गांव में शरण ली है। प्रारंभिक आकलन में धराली आपदा में 40 होटल, होमस्टे और रिजॉर्ट मलबे में दफन हुए हैं।

खराब मौसम बना रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा

धराली में मौसम खराब होने के चलते अभी तक रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हुआ है। जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते एक बार फिर खीरगंगा का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है।

Uttarkashi Cloudburst LIVE

नौ जवान समेत 43 लोग लापता

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा में 42 लोगों के लापता होने की सूचना मिली थी। जिनमें से धराली गांव के एक युवक आकाश पंवार का शव बरामद हुआ है। शेष लापता 42 लोगोंं में 9 सेना के जवान हैं। साथ ही धराली गांव के 8 और निकटवर्ती क्षेत्रों के 5 लोग शामिल हैं। वहीं टिहरी जिले का 1, बिहार के 13 और उत्तर प्रदेश के 6 व्यक्ति भी लापता बताए गए हैं। 29 नेपाली श्रमिकों के लापता होने की भी सूचना मिली है। जिनमें से मोबाईल नेटवर्क बहाल होने के बाद 5 व्यक्तियों से संपर्क हो चुका है। शेष 24 मजदूरों के संबंध में उनके ठेकेदारों से अधिक विवरण नहीं मिल पाया है।

उत्तरकाशी आपदा में नौ जवान समेत 43 लोग लापता

SP ने किया भू-स्खलन प्रभावी स्थलों का निरीक्षण

उत्तरकाशी एसपी सरिता डोभाल ने सोमवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवरुद्ध और भू-स्खलन प्रभावी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। एसपी ने डेंजर जोन पर तैनात पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने और लोगों को अनावश्यक आवगमन न करने देने की हिदायत दी है। साथ ही निर्देश दिए कि भू-स्खलन प्रभावी जोन पर आवगमन के लिए तैयार किए गये वैकल्पिक मार्गों से लोगों को सकुशल पास करवाने करवाया जाए।

पेड़ को काटकर झील को खोलने का प्रयास जारी

हर्षिल में बनी अस्थायी झील के मुहाने से पेड़ को काटकर झील को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

dharali

गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी

उत्तरकाशी से हर्षिल, धराली के बीच अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य तेज़ी से जारी है। पुलिस के जवान भी विभिन्न निर्माण साइट और डेंजर जोन पर तैनात हैं।

गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी
गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी

मलबे में दबे लापता लोगों की तलाश शुरू

धराली आपदा के सातवें दिन मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरएफ की टीमें मलबे के बीच खुदाई कर लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। लोगों को ढूंढने के लिए रेको डिडेकटर मशीन की मदद ले रही है।

मैनुअली होगा कृत्रिम झील से पानी निकासी का कार्य

सिंचाई विभाग हर्षिल में बनी कृत्रिम झील से पानी की निकासी का रास्ता बनाने का काम मैनुअल करने की तैयारी में है। सिंचाई विभाग के अधिकारी और श्रमिक आज हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुंचेंगे। झील पर जल निकासी का कार्य करने के लिए यूजेवीएनएल की टीम हर्षिल पहुंच गई है।

रेस्क्यू में बाधा बना बारिश

उत्तरकाशी में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के कारण धराली क्षेत्र के लिए हेली रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है।

लिमच्यागाड़ में वैली ब्रिज तैयार

लिम्चागाड के पास पुल बहने से अवरुद्ध हुए गंगोत्री हाईवे पर वैली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। जिसे यातायात के लिए सुचारु कर दिया गया है।वहीं डबरानी, सोनगाड़, हर्षिल, धराली में अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य जारी है।

dharali
लिमच्यागाड़ में वैली ब्रिज तैयार

3 बजे तक 124 लोगों का किया रेस्क्यू

दोपहर 3 बजे तक मातली हेलीपैड पर 124 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। जबकि चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 53 लोगों को रेस्क्यू कर लाया जा चुका है।

सीएम ने की रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा

सीएम धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें सीएम धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का 3 दिनों तक स्थलीय निरीक्षण भी कर चुके हैं।

dharali
सीएम ने की रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा

धराली-हर्षिल क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध

धराली और हर्षिल क्षेत्र में ड्रोन उड़ने पर उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया। अपर जिला अधिकारी मुक्त मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इससे हेलिकॉप्टरों के उड़ान में बाधा आ सकती है। जिसके चलते ये फैसला लिया है।

dharali
धराली-हर्षिल क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध

132 लोगों को किया एयर लिफ्ट

दोपहर 2 बजे तक आपदाग्रस्त क्षेत्र से 132 लोगों को एयर लिफ्ट किया जा चुका है। वहीं 79 लोगों को ITBP मातली जबकि 53 लोग चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पहुंचाया गया है। आपदा स्थल पर खोज और बचाव अभियान तेजी से चल रहा है।

Uttarkashi Cloudburst LIVE : धराली पहुंचा GPR रडार, 20 लोगों को किया सुरक्षित रेस्क्यू
132 लोगों को किया एयर लिफ्ट

चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 25 लोगों को

रविवार 12 बजे तक मातली हेलीपैड पर 53 लोगों को और चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर 25 लोगों को रेस्क्यू कर लाया जा चुका है। मातली और चिन्यालीसौड़ में रेस्क्यू किए लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के सभी इंतेज़ाम भी सुनिश्चित किए गए हैं। इस दौरान खाद्य पदार्थों और जरूरी समान की खेप भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लगातार भेजी जा रही है

20 लोगों का किया सुरक्षित रेस्क्यू

उत्तरकाशी में रेस्क्यू अभियान जारी है। रविवार सुबह 11 बजे तक मतली हेलीपैड पर 20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। प्राथमिक जांच के बाद सभी लोगों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

धराली पहुंचा GPR रडार

रेस्क्यू ऑपरेशन में तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है। लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान तेज कर दिया है। बता दें हैदराबाद से जीपीआर (GPR) रडार को पहुंचाया आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली में पहुंचाया गया है। अब मलबे में दबे लोगों को खोजना आसान हो जाएगा।

अंतिम चरण पर वैली ब्रिज निर्माण कार्य

लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बनाने का कार्य अपने अंतिम चरण पर है। इसके अलावा सोनगाड़, डबरानी, हर्षिल, धराली पर अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को जो सुचारु करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

Uttarkashi Cloudburst LIVE : छठें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी, अंतिम चरण पर वैली ब्रिज निर्माण कार्य
अंतिम चरण पर वैली ब्रिज निर्माण कार्य

हर्षिल में रुके लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी

राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हर्षिल में रुके लोगों को निकालने के लिए आज सुबह से ही यूकाडा और सेना के हेलीकॉप्टरों का रेस्क्यू अभियान जारी है। सुबह 11 बजे तक हर्षिल से कुल 95 लोगों को मातली और 107 लोगों को चिन्यालीसौड़ लाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों को मातली तथा चिन्यालीसौड़ से उनके गंतव्य के लिए रवाना किए जाने के भी प्रबंध किए गए हैं।

175 लोगों को हर्षिल से आईटीबीपी मातली हेलीपैड पहुंचाया

रेस्क्यू टीम ने दोपहर 12 बजे तक 175 लोगों को हर्षिल से आईटीबीपी मातली हेलीपैड पहुंचाया। जबकि चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर चिनुक और MI-17 से अब तक 107 लोगों को पहुंचाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके गंतव्य पर सुरक्षित भेजने का सिलसिला जारी है।

dharali

लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बनाने का कार्य जारी

सेना के जवान लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बनाने का कार्य कर रहे है। पूरी रात जवान ब्रिज बनाने के काम में जुटे हुए थे।

dharali
लिमचिगाढ़ में बैली ब्रिज बनाने का कार्य जारी

पांचवें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी, 52 लोगों को किया ITBP मतली शिफ्ट

आपदा के पांचवें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। अभी तक 52 लोगों को आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया गया है।

260 लोगों को किया हर्षिल से मातली के ITBP कैम्प शिफ्ट 

उत्तरकाशी में रेस्क्यू अभियान जारी है। आज हर्षिल से 260 लोगों का रेस्क्यू कर मातली के ITBP कैम्प सकुशल शिफ्ट किया गया है। जिसमें तीन बच्चे160 पुरुष और 97 महिलाएं शामिल हैं।

dharali
260 लोगों को किया हर्षिल से मातली के ITBP कैम्प शिफ्ट 

चिनूक और MI की मदद से 112 लोगों को किया जौलीग्रांट एयरलिफ्ट

चिनूक और MI की मदद से अभी तक 112 लोगों को एयरलिफ्ट करके जौलीग्रांट लाया गया है, जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

dharali
112 लोगों को किया जौलीग्रांट एयरलिफ्ट

चिनूक ने मातली पहुंचाया VSAT

चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से आज एक अति लघु एपर्चर टर्मिनल (VSAT) मातली पहुंचाया गया है। गुरुवार शाम या कल सुबह VSAT हर्षिल पहुंचाया जाएगा। इसके चालू हो जाने के बाद क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़िया हो जाएगी।

चिनूक ने मातली पहुंचाया VSAT
चिनूक ने मातली पहुंचाया VSAT

चिनूक ने धराली पहुंचाया जेनरेटर

आपदा प्रभावितों को देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाने के बाद चिनूक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली में जेनरेटर पहुंचाया है।

dharali

ये भी देखें : उत्तरकाशी में तबाही की पूरी दास्तान, प्राकृति पहले से दे रही थी संकेत

विपक्ष ने धामी सरकार को घेरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उत्तरकाशी में है। इस दौरान उन्होंने धामी सरकार पर निशाना साधा है। माहरा ने कहा कि धराली में तबाही के 45 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो मौके पर मेडिकल टीम पहुंची और न ही राहत सामग्री। माहरा ने कहा मुख्यमंत्री धामी खुद हेलीकॉप्टर से हवाई फोटोज़ खिंचवाने जरूर आ जाते हैं, लेकिन जब बात राहत पहुंचाने की आती है तो वही हेलीकॉप्टर ‘उपलब्ध नहीं’ होता? उन्होंने कहा ये आपदा नहीं सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।

उत्तरकाशी से अभी तक 274 लोगों को किया सुरक्षित रेस्क्यू

सचिव आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 274 लोगों को गंगोत्री और अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है। ये सभी लोग सुरक्षित हैं। इनमें से गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, आसाम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 और पंजाब का एक शख्स है। बताया जा रहा है ये सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सभी को उत्तरकाशी से देहरादून लाया जा रहा है।

उत्तरकाशी से इन लोगों का हुआ सकुशल रेस्क्यू

उत्तरकाशी में हादसे के तीसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। राहत-बचाव कार्य में जुटी टीमों ने अब तक 55 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। सभी को हेलीकॉप्टर की मदद से मातली हेलीपैड लाया गया है। रेस्क्यू किए गए लोगों की सूची भी प्रशासन के पास पहुंच गई है, जिसमें उन सभी व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं जिन्हें आपदा के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

Uttarkashi RESCUE LIST
dharali

मातली से दो गंभीर घायलों को किया एम्स रेफर

स्वास्थ्य कैम्प मातली से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। जिन्हें एम्स में भर्ती करा दिया गया है।

dharali
मातली से दो गंभीर घायलों को किया एम्स रेफर

सीएम धामी ने जाना रेस्क्यू किए लोगों का हाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार से ही ग्राउंड जीरो पर मौजूद है। रात्रि प्रवास भी सीएम धामी ने उत्तरकाशी में ही किया था। गुरुवार को सीएम ने रेस्क्यू हुए लोगों का कुशलक्षेम जानने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम ने प्रभावितों का ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया। सीएम ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तत्परता से प्रभावितों और उनके परिवार के साथ है।

dharali
CM ने जाना रेस्क्यू किए लोगों का हाल

भटवाड़ी मार्ग आवाजाही के लिए सुचारू

भटवाड़ी मार्ग आवाजाही के लिए सुचारू हो गया है। बता दें 5 अगस्त की रात से ही मार्ग मलबा-पत्थर आने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

35 लोगों को चिनूक से पहुंचाया जौली ग्रांट

हर्षिल से रेस्क्यू किए गए 35 लोगों को चिनूक से पहुंचाया जौली ग्रांट भेजा गया है।

dharali
35 लोगों को चिनूक से पहुंचाया जौली ग्रांट

सेना के 10 जवान समेत 30 से ज्यादा लोग अभी भी लापता

धराली में रेस्क्यू अभियान जारी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि 11 जवानों समेत 13 लोगों का रेस्क्यू किया है। सेना के 10 जवान समेत 30 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। भटवाड़ी हेलीपैड से दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से राहत सामग्री और बचाव उपकरण धराली पहुंचाए गए हैं। बता दें रेस्क्यू टीम सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के चले अभी तक भटवाड़ी से आगे नहीं पहुंच पाई है।

dharali

61 लोगों को हेली से TBP मातली किया शिफ्ट

हर्षिल के धराली में आई आपदा के बाद राहत बचाव कार्य निरंतर जारी है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ,पुलिस समित सभी संबंधित एजेंसियों रेस्क्यू में युद्ध स्तर से जुटी हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह 10 बजे तक 61 लोगों को हेली से आईटीबीपी मातली शिफ्ट किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को उनके गंतव्य पर भेजने से प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं।

आज उत्तरकाशी में ही प्रवास करेंगे सीएम धामी

धराली में राहत और बचाव कार्यों जारी है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि रेस्क्यू ऑपरेशन की सघन निगरानी के लिए आज उत्तरकाशी में ही प्रवास करूंगा। सीएम ने कहा अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन की लगातार समीक्षा भी कर रहा हूं।

रेस्क्यू में बाधा बनेगा मौसम

उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी है। इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने उत्तरकाशी समेत सभी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। NDMA के अनुसार अगले 18 घंटों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली और आंधी चलने की संभावना जताई है।

घायल जवानों को पहुंचाया ITBP मातली

आपदा प्रभावितों के लिए राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी है। बता दें अभी तक आर्मी के 11 घायल जवानों को आईटीबीपी (ITBP) मातली पहुंचाया जा चुका है।

dharali
घायल जवानों को पहुंचाया ITBP मातली

नौ जवान भी लापता

उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। आपदा में आर्मी के नौ जवान भी लापता बताए जा रहे हैं।

धराली पहुंचे सीएम धामी

मौसम साफ़ होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के लिए धराली पहुंची। इस दौरान सीएम ने प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना साथ ही हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

dharali
धराली पहुंचे सीएम धामी

धराली पहुंचे DM और SP

उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य और एसपी सरिता डोभाल हवाई सेवा से धराली पहुंची। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर सरकार और प्रशासन द्वारा खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं सहित राहत और बचाव के सभी इंतजाम सुनिश्चित किए किए।

Uttarkashi Cloudburst LIVE : dm sp reched dharali uttarkashi
धराली पहुंचे DM और SP

विशेषज्ञ चिकित्सकों को चढ़ाया पहाड़

उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा में घायलों के त्वरित उपचार के किए स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की है। ये सभी चिकित्सक उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं देंगे।

dharali

सीएम धामी ने किया आपस के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

सीएम धामी ने उत्तरकाशी में नदी के लगातार बढ़ते जल स्तर और आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। सीएम ने बताया बीती रात 130 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बंद रास्तों को खोला जा रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

पीएम मोदी फोन पर ले रहे सीएम धामी से पल-पल का अपडेट

उत्तरकाशी में आई प्राकृतिक आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर राहत और बचाव कार्यों की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। सीएम ने पीएम को बताया कि राज्य सरकार रेस्क्यू अभियान में पूरी तत्परता के साथ जुटी हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में दिखातें दिक्कतेंआ रही हैं, लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को सहायता मिल सके। पीएम ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

सीएम ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण

उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के दूसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया। जिसके बाद सीएम उत्तरकाशी स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे। जहां सीएम ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सेना के प्रतिनिधियों के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और उन्हें राहत कार्यों को तीव्र गति से संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम ने बताया क्षेत्र में रेस्क्यू और मेडिकल कैंप्स की स्थापना कर दी गई है और प्रभावितों के लिए भोजन और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सीएम ने बताया सड़कों को खोलने, मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल करने राशन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य तेजी से चल रहा है। सीएम ने बताया कि भारतीय वायुसेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर तरह से तैयार हैं, ताकि आवश्यकतानुसार शीघ्रतम उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

dharali
आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे सीएम धामी

हर्षिल सेना का बेस कैंप और हेलिपैड तबाह

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने के बाद खीरगंगा में बाढ़ आ गई। भारी बारिश के चलते हर्षिल सेना का बेस कैंप और हेलिपैड तबाह हो गया है। साथ ही तेलगाड़ भी उफान पर आ गई। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

हर्षिल के पास सुक्की टॉप में भी फटा बादल

धराली गांव में हुई घटना के बीच ही हर्षिल के पास सुक्की टॉप में भी बादल फटने की घटना सामने आ रही है। हालांकि रिहायशी इलाके से दूर बदल फटने के कारण ही किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

dharali

पीएम मोदी ने जताया उत्तरकाशी हादसे पर दुख

उत्तरकाशी हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने X पर लिखा “उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।”

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

उत्तरकाशी के हर्षिल-धराली में आई आपदा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी किया है।

हेल्पलाइन नंबर

dharali
प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

एयर रेस्क्यू के लिए सेना को भेजा पत्र

आपदा प्रबंधन ने एयर रेस्क्यू के लिए भारतीय वायु सेना को पत्र भेजा है। अनुमति मिलने के बाद दो MI 17 और एक चिनुक हेलीकॉप्टर से मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा। बता दें भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड राहत बचाव का काम करेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button