Uttarkashi

उत्तरकाशी : प्रसव के दौरान महिला की मौत, डीएम ने SDM और CMO को सौंपी जांच

ankita lokhandeउत्तरकाशी : मंगलवार को उत्तरकाशी के बड़कोट थाना क्षेत्र में आने वाले नौगांव अस्पताल में प्रसव के दौरान मंगलवार को महिला की मौत हो गई थी जिसके बाद परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया था। वहीं इस मामले का डीएम आशीष चौहान ने संज्ञान लिया औऱ जांच के आदेश दे दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद के विकास खंड मुख्यालय नौगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार 7 जुलाई को सांय लगभग 5.45 बजे पर बबली पत्नी नीरज निवासी ग्राम मैनोल तहसील डुण्डा जो नौगांव में अपने मायके गई हुई थी, जिसकी मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में प्रसव के दौरान मौत हो गई।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ आशीष चौहान ने महिला की प्रसव के दौरान हुई मृत्यु के कारणों के संबंध में उप जिलाधिकारी बड़कोट एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच करते हुए निम्न बिंदुओं पर अपनी जांच आख्या यथाशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं l

  1. मृत्यु का दिनांक। मृत्यु के कारणों की गहन जांच कर विस्तृत स्पष्ट आख्या।
    2. प्रसव के दौरान मृत्यु हुई महिला के उपचारादि में यदि किसी चिकित्साधिकारी, कर्मी, आशा 3. कार्यकत्री आदि द्वारा लापरवाही बरती गई अथवा उक्त घटना हेतु दोषी के उत्तरदायित्व आदि का निर्धारण।
    4. अन्य कोई महत्वपूर्ण कारण है तो तद्सम्बनधी आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है l

Back to top button