Big NewsUttarkashi

उत्तरकाशी ब्रेकिंग : नदी के रास्ते हरिद्वार से पुरोला पहुंचा विदेशी नागरिक, पकड़ा गया

appnu uttarakhand newsउत्तरकाशी : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते जहां वाहनों के संचालन पर रोक है। लोग पास बनाकर अपने निजी वाहनों से घर आ जा रहे हैं और पहले उन्हें वहां क्वारंटीन किया जा रहा है। तो वहीं इस बीच उत्तरकाशी के पुरोला से हैरान कर देने वाली खबर है।

जी हां जानकारी मिली है कि लॉकडाउन के बीच एक यूक्रेन का विदेशी नागरिक हरिद्वार से नदी के रास्ते पुरोला जा पहुंचा। इसने पुलिस को हैरान कर दिया कि आखिर नदीं के रास्ते कैसे विदेशी नागरिक पुरोला के सुनाली में पहुंचा। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

जानकारी में पता चला कि यूक्रेन का विदेशी नागरिक हरिद्वार में 14 दिन क्वारंटीन रहने के बादनदी के रास्ते पुरोला स्थित सुनाली पहुंचा जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सदिंग्ध विदेशी नागरिक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Back to top button