
उत्तरकाशी : प्रदेश भर में अब तक कई फर्जी शिक्षकों का पर्दाफाश हो चुका है औऱ ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि उत्तराखड शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
वहीं एसआईटी की जांच में उत्तरकाशी में एक और शिक्षिका के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। मामला पुरोला के एक इंटर कॉलेज का है जहां तैनात फर्जी महिला शिक्षिका का पर्दाफाश हुआ है।एसआईटी जांच में टीम ने शिक्षिका का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाया. जिसके बाद एसआईटी ने शिक्षिका के खिलाफ मुकदमे के लिए शिक्षा महानिदेशक को पत्र भेजा है।
बता दें कि एसआईटी जांच में अबतक 98 शिक्षकों की डिग्रियां फर्जी पाई जा चुकी है। वहीं एसआईटी की कार्रवाई जारी है. देखने वाली बात होगी कि आखिर कितने लोग ऐसे हैं जो फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी हथियाए बैठें हैं।