Big NewsUttarkashi

Uttarkashi में दर्दनाक हादसा!, कार ने घर की दीवार तोड़कर महिला को कुचला, मौके पर मौत

Uttarkashi News: उत्तरकाशी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पर लंबगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक अमियंत्रित कार ने महिला को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Uttarkashi में दर्दनाक हादसा!, कार ने घर की दीवार तोड़कर महिला को कुचला

दरअसल शुक्रवार सुबह मानपुर में 42 साल की रेखा मेहर अपने आंगन में धूप सेक रही थी। इसी बीच एक बुलेरो अनियंत्रित हो गया। ये कार उत्तरकाशी से चौरंगी की तरफ जा रही थी। बैलेंस बिगड़ने की वजह से कार बाउंड्री वॉल तोड़ कर अंदर घुस गई।

वहां खड़ी महिला को टक्कर लगी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद आसपास के लोग और परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे।

महिला की मौके पर ही मौत

महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे पहले ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है। जहां परिवार की कम्पलेन पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button