पिछले 2 साल से मिशन तिरंगा को लेकर परिवर्तन एक संकल्प संस्था द्वारा तिरंगा लगाए जाने के लिए कार्य किया जा रहा था।
इस मौके पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि नैनीताल जिले के आजादी से लेकर अब तक विभिन्न सेनाओं, अर्धसैनिक बलों व पुलिस के शहीद जवानों को शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि देते हुए 155 फीट के तिरंगे को लहराया। इस दौरान पूरा शहर वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। कोश्यारी ने कहा कि आज हमारे लिए यह बहुत बड़े गौरव का दिन है जब प्रदेश का सबसे ऊंचा तिरंगा हल्द्वानी में लहराया जा रहा है जो कि युवाओं में और आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति के जज्बे को जिंदा रखेगा।
इस दौरान मेयर जोगेंद्र रौतेला, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, विधायक बंशीधर भगत सहित सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने.