उत्तर प्रदेश में देहरादून निवासी 3 जमातियों में करोनो की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में कोरोना के तीन मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
केजीएमयू में हुई जांच के बाद दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटे तब्लीगी जमात से जुड़े तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जो कि देहरादून के रहने वाले हैं और ये धार्मिक प्रचार के सिलसिले में यूपी के प्रतापनगर में आए थे। दिल्ली से लौटने के बाद तीनों रानीगंज तहसील क्षेत्र के नरसिंहगढ़ स्थित मस्जिद में रुके थे।
जानकारी मिली है कि तीनों में से एक की उम्र 23 तो दूसरे की 35 और 38 वर्ष है जो कि स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है।