हरिद्वार से बड़ी खबर है। जी हां हरिद्वार में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के रुड़की में एक 25 साल की युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है जो कि 11 मार्च को राजस्थान के अलवर में जमात में शामिल होने गया था और 31 मार्च को लौटा था. इस खबर से युवक के गांव में हड़कंप मच गया है और साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी।
युवक में कोरोना के लक्षण देखने के बाद योग को रुड़की सिविल अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में भर्ती किया गया था और सैंपल हल्द्वानी लैब में भेजे गए थे जहां युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवक के पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया है।