पीड़ित व्यक्ति ने पठानेकोट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। रमेश्वर के अनुसार वह पिछले कुछ समय से धर्मशाला में जमीन खरीदने का प्लान बना रहा था। इस दौरान पिपल पोखर तहसील हल्दवानी की रहने वाली संगीता ये संपर्क हुआ। महिला ने प्लाट भी दिखाया, जिसकी कीमत 98 लाख बताई। बात होने के बाद रमेश्वर सिंह ने उसे 30 लाख रुपये बतौर ब्याना दिया। इसके बाद अगले दिन उसे 40 लाख रुपये लेकर पठानकोट स्थित उसके किराये के मकान में आने को कहा। रामेश्वर सिंह पठानकोट में महिला के कमरे में पहुंचा, जहां पर महिला ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर 40 लाख रुपये लूट लिए। महिला को उतराखंड से गिरफ्तार किया है। महिला से 60 लाख रुपये मौके बरामद किए गए।