highlightDehradun

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में उत्तराखंड का लाल शहीद, कल ऋषिकेश में किया जाएगा अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान उत्तराखंड के लाल हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह बिष्ट शहीद हो गए। इस जानकारी के बाद से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में उत्तराखंड का लाल शहीद

जम्मू-कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान कुपवाड़ा जिले के तंगधार में उत्तराखड के देहरादून निवासी हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) शहीद हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद परिजनों को सेना के अधिकारियों द्वारा सत्ये सिंह बिष्ट के बलिदान होने की खबर दी गई। जिसके बाद से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।

देहरादून में रहता है शहीद का परिवार

बताया जा रहा है कि शहीद हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) मूल रूप से ग्राम जुराना, चंद्रबदनी खास पट्टी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे। उनका परिवार पिछले सात सालों से देहरादून के अठुरवाला में रह रहा है। बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया जा सकता है।

कल ऋषिकेश में किया जाएगा अंतिम संस्कार

शहीद हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) का अंतिम संस्कार कल ऋषिकेश में किया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी संगीता (42) पुत्री स्वाति बिष्ट, महक बिष्ट और पुत्र अयान बिष्ट हैं। इसके साथ ही उनके परिवार में दो बहनें और एक भाई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button