फिल्म दून के सभी मल्टिप्लेक्ट में लगी है और खूब देखी जा रही है। प्रियांशु ने बताया कि फिल्म लंदन स्थित डबल नेगेटिव हॉलीवुड फिल्म स्टुडियों में बनाई गई है। उंहोने बताया कि एक हफ्ते में फिल्म ने 100.50 मिलियन डॉलर कमा लिए है. प्रियांशु के पिता राकेश उनियाल और माता मुक्ता भी अपने रिश्तेदारों समेत फिल्म देखने गए थे। परिवार वालो का कहना है कि अब तक लोग स्पाइडर मैन को ही मानते थे लेकिन इस बार वंडर वुमेन सबके सामने आई है।
फिल्म में अक महिला को विशेष तरह की ताकतों से भरा दिखाया गया है. जिसमें वंडक वुमेन को डायना रानी की तरह दिखाया गया है।जिसकी भूमिका इस फिल्म में अमेजन वारियर प्रिंसेज की तरह है.आपको बता दें कि प्रियांशु की स्कूलिंग दून के मार्शल स्कूल और ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई है।