UttarakhandBig News

सितंबर तक उत्तराखंड की सड़कें होगी चकाचक, सीएम धामी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की। इस दोरान सीएम ने अधिकारियों को सितंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।

सितंबर तक प्रदेश की सड़कों को बनाए जाए गड्ढा मुक्त : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को सितंबर माह तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने देहरादून रिंग रोड और एलिवेटेड कॉरिडोर जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

जर्जर पुलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य को दी जाए प्राथमिकता

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में नवीन तकनीक का उपयोग किया जाए. साथ ही जर्जर हो चुके पुलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता देने के लिए कहा। सीएम ने कहा भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ सड़कें बनाने के लिए Geo Synthetic Retaining Wall जैसी तकनीक का उपयोग किया जाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button