Dehradunhighlight

दुनिया के इन 16 बच्चों में उत्तराखंड की बिटिया भी, इनकी बातों पर पूरी दुनिया हैरान

breaking uttrakhand newsदेहरादून: ग्लोबल वार्मिंग। इस शब्द को जितने हल्के में लिया। उसके परिणाम उतने ही गंभीर हुए। नतीजा, लगातार पर्यावरण में खतरनाक बदलाव आ रहे हैं। इसी क्लाइमेट चेंज के कारण पर्यावरण को पहुंच रहे नुकसान को लेकर 16 बच्चों ने देशों की सरकारों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज करवाई है। इन 16 बच्चों की ओर से दायर पिटीशन में लिखा है कि दुनिया के 5 देशों तुर्की, अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील ने जलवायु संकट को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाकर मानवाधिकारों का हनन किया है। दुनिया के इन 16 बच्चों में उत्तराखंड की बेटी रिद्धिमा पांडे भी हैं।

11 साल की रिद्धिमा रिद्धिमा कहती हैं, “मैं एक बेहतर भविष्य चाहती हूं. मैं अपना भविष्य बचाना चाहती हूं. मैं सभी बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के सभी लोगों के भविष्य को बचाना चाहती हूं. रिद्धिमा पांडे अपने परिवार के साथ नैनीताल से हरिद्वार जाकर बस गईं। 2013 में, रिद्धिमा और उनके परिवार ने हरिद्वार में ऐसी ही विनाशकारी बारिश देखी जिससे भयंकर बाढ़ आई और कई लोगों की जानें चलीं गईं। रिद्धिमा को जंगलों की रक्षा का शौका है।

2017 में सिर्फ नौ साल की उम्र में रिद्धिमा पांडे ने अपने अभिभावकों की मदद से जलवायु परिवर्तन और संकट से उबरने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में रिद्धिमा ने कहा था कि भारत प्रतिकूल जलवायु परिवर्तन से निपटने में सबसे कमजोर देशों में से एक है. रिद्धिमा ने कोर्ट से मांग की थी कि औद्योगिक परियोजनाओं का आकलन किया जाये. कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन को सीमित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी योजना बनायी जाए. इसके लिए जुर्माने का प्रावधान किया जाए।

Back to top button