
अल्मोड़ा : उत्तराखंड में पॉलीथिन को लेकर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाया गया है। प्रतिबंध के पॉलीथिन का प्रयोग धड़ल्ले से चल रहा है। बुधवार को सीपीयू ने अल्मोड़ा के लिए जा रही पॉलीथिन की खेप को हल्द्वानी मंडी के पास पकड़ लिया। पॉलीथिन दो व्यापारियों की बताई जा रही है। नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने के एवज में दो फर्म के खिलाफ पांच करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। कुमाऊं में पॉलीथिन पर इतनी बड़ी कार्रवाई का पहला मामला बताया जा रहा है।
दरअसल बुधवार शाम सीपीयू पुलिस बरेली रोड स्थित मेडिकल चौकी के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी पुलिस ने छोटा हाथी को चेकिंग के लिए रोका जो की पॉलिथीन से भरे कट्टों लदा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने वाहन नगर निगम के हवाले कर दिया। देर शाम नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया व एसडीएम विवेक राय ने मामले की सामूहिक जांच करवाई। बताया गया है कि पॉलीथिन की बड़ी खेप को अल्मोड़ा भेजा जा रहा था। कुछ पॉलीथिन हल्द्वानी निवासी व्यापारी की थी। जिसके बाद व्यापारियों पर 5 कोरड़ का जुर्माना ठोका गया जो की उत्तराखंड में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है.