उत्तराखंड की बेटी आरती ने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। आरती ने पंजाब में हुए खेलो इंडिया लीग गेम्स में 11 मेडल जीतकर अपना परचम लहरा दिया है। लेकिन 11 मेडल जीतने के बाद भी आरती को सरकार से मदद की गुहार लगानी पड़ी। आरती ने सरकार से अच्छी साईकिल की मांग की।
- Advertisement -
आरती ने खेलो इंडिया में 11 मेडल जीत लहराया परचम
उत्तराखंड में योग्यता की कमी नहीं है। आए दिन उत्तराखंड के युवा खेल में बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसी ही एक खबर शिव की नगरी हरिद्वार से आई है। जहां हरिद्वार की आरती ने लुधियाना अमृतसर और पटियाला में आयोजित खेलो इंडिया लीग गेम्स में साइकलिंग में 11 मेडल जीते। जिसमें दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक शामिल हैं।
आरती पहले भी कर चुकी हैं प्रदेश का नाम रोशन
आरती इससे पहले भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुकी हैं। हल्द्वानी में हुए 16वीं माउंटेन साइकलिंग नेशनल चैंपियनशिप में आरती कांस्य पदक जीत चुकी हैं। इसके साथ ही आरती उत्तराखंड की पहली साइक्लिस्ट है जो एशियन गेम्स के ट्रायल के लिए चुनी गई हैं। वर्ष 2018 में भी रूद्रपुर में राज्य ओलंपिक खेलों प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें आरती ने 2 स्वर्ण पदक जीते थे।
सरकार से की मदद की अपील
आरती ने कहा की उन्होंने खेलो इंडिया लीग गेम्स में भाग लेकर प्रदेश के लिए 11 मेडल जीते हैं। इसलिए सरकार से उन्होंने मदद की गुहार भी लगाई है। आरती ने सरकार से अपील करते हुए कहा की साइकिलिंग प्रतियोगिता में जीत के लिए अच्छी साइकिल होना भी आवश्यक है।
- Advertisement -
इसलिए आरती चाहती है की सरकार उनकी इस चीज़ में मदद करें। ताकि वह भविष्य में उत्तरखंड के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सके और आगे अधिक मेडल जीत कर ला सकें।