Big News : उत्तराखंड : कल यहां रहेगा जीरो जोन, घर से निकलते वक्त देख लें ये ट्रैफिक प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कल यहां रहेगा जीरो जोन, घर से निकलते वक्त देख लें ये ट्रैफिक प्लान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
police stop

aiims rishikesh

देहरादून: स्वतंत्रता दिवस को देहरादून पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन के चारों और जीरो जोन रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी, आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस आदि अपने वाहन बन्नू स्कूल में पार्क करेंगे।

वहां से वह पैदल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। स्वतंत्रता दिवस परेड के समस्त प्रतिभागी, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक अपने वाहन बन्नू स्कूल में पार्क कर पुलिस लाईन आयेंगे। कोविड-19 के दृष्टिगत सभी व्यक्तियों से कोविड अनुरूप व्यवहार करने की अपील की गई है। इस दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।

पार्किग व्यवस्था

  • वीआईपी पार्किग -पोर्टिको पर ।
  • विधायक/मंत्रीगण/दर्जाधारी हेतु पार्किग दृ शहीद स्मारक के बांयीं ओर।
  • फ्लैग पार्किग-शहीद स्मारक के दाहिनी ओर।
  • अधिकारीगणों हेतु पार्किंग-शहीद स्मारक के सामने।
  • मीडिया पार्किग.सैन्ट्रल पुलिस कैन्टीन के सामने।
  • सामान्य पार्किंग-बन्नू स्कूल, बैंडमिंटन हॉल के सामने खाली मैदान।

विक्रमों/सिटी बसों के लिये डायवर्जन व्यवस्था

  • विक्रमों/सिटी बसों को आवश्यकतानुसार डायवर्ट/रोका जायेगा।

बैरियर व्यवस्था

  • नेगी तिराहा, बन्नू स्कूल पर बैरियर व्यवस्था प्रभावी रहेगी, जहाँ वाहनों को आवश्यकतानुसार डायवर्ट/रोका जायेगा।
Share This Article