Haridwar

उत्तराखंड : युुवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और मारपीट करने का आरोप

Breaking uttarakhand news

लक्सर-उत्तराखंड में यौन शोषण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कोतवाली-पुलिस थाने में दुष्कर्म-यौन शोषण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं और कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं ताजा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सुलतानपुर आदमपुर का है जहां की निवासी एक युवती ने घर के पास रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले 5 वर्ष से उसका शारीरिक शोषण(बलात्कार) करने का आरोप लगाया है। युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने युवक से शादी के लिए कहा तो युवक ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।

आपको बता दें सुलतानपुर आदमपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मकान के पास रहने वाले शोएब पुत्र इसरार पिछले लगभग 5 वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है, जब भी उसने शादी के लिए कहा तो वह कोई ना कोई बहाना करके टाल देता था। 21 सितम्बर को वह शोएब के घर गई और उसकी मां से अपनी शादी की बात की तो शोएब की मां मोहसिना, बहन नगमा, भाई शादाब तथा चाचा अंसार ने उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज कर घर से बाहर निकाल दिया। युवती ने अब तहरीर देकर शोएब व उसके परिजनों के विरूद्ध कार्यवाही कर न्याय की मांग की है।

इस मामले पर संजय रावत एसआई ने बताया कि युवती की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर 5 साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है

Back to top button