highlightPithoragarh

उत्तराखंड: पांचवीं पास नौकरी के लिए लाइन में बीएड और एमएससी वाले युवा

cm pushkar singh dhami

पिथौरागढ: बेरोजगारी का आलम क्या है? इसका अंदाजा पिथौरागढ़ में सामने आई सत्वीर से लगाया जा सकता है। बेरोजगारी की ऐसी तस्वीर जो आपको भी चौंकने पर मजबूर कर देगी। इन दिनों होमगार्ड कार्यालय के बाहर युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। यूं तो होमगार्ड पद के लिए योग्यता पांचवी से हाईस्कूल पास रखी गई है, लेकिन आवेदनकर्ताओं में अधिकतर बीएड, एमएससी डिग्रीधारक युवा शामिल हैं।

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से इन दिनों होमगार्ड के 53 पदों पर आवेदन प्रकिया चल रही है। बीते दस दिनों प्रतिदिन 200 से 250 के बीच बेरोजगार युवा आवेदन को पहुंच रहे हैं। कर्मियों ने बताया कि अब तक दो हजार से अधिक लोग आवेदन कर चुके हैं।

आवेदन का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया आवेदनकर्ताओं में अधिकतर बीएड, एमएससी, स्नातक डिग्री धारक शामिल हैं। जबकि आवदेन के लिए योग्यता पांचवी से लेकर दसवीं पास है, लेकिन दसवीं पास कम और उच्च शिक्षा लिए बेरोजगार अधिक आवेदन को पहुंच रहे हैं।

Back to top button