Big News : उत्तराखंड : युवाओं को नए साल में मिलेगा नौकरी का तोहफा, इतने पदों पर होगी भर्ती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : युवाओं को नए साल में मिलेगा नौकरी का तोहफा, इतने पदों पर होगी भर्ती

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
government-jobs

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: राज्य के युवा लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे थे। उनका इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। नए साल में सरकार रोजगार का तोहफा देने जा रही है। अगल साल यानी 2021 में हजारों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का पिटारा खुलने जा रहा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) 4000 पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा।

इसके अलावा विभिन्न विभागों में एक हजार नए पदों पर भी चयन प्रक्रिया पूरी की जानी है। नए साल में इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित कर चयन प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी की जा रही है। चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि नए साल में लगभग चार हजार पदों की भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है। जून-जुलाई तक आयोग ने चयन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है।

इसके बाद विभिन्न विभागों में लगभग दो हजार पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहली बार आयोग ने कम अभ्यर्थियों की संख्या वाले पदों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की है, लेकिन बड़ी भर्ती परीक्षाओं को ऑनलाइन करने में फिलहाल आयोग ने असमर्थता जताई है। जिन पदों की आवेदन प्रक्रिया हो चुकी है, आयोग उनकी चयन प्रक्रिया नए साल में पूरी करने की तैयारी में है।

Share This Article