देहरादून : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने प्रेस वार्ता कर भाजपा के संकल्प पत्र पर हमला किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र पर कौन भरोसा करेगा। फिर से भाजपा 75 झूठ के साथ चुनाव के मैदान में उतरी है।
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ जनता को ठगा है. इसलिए भाजपा के संकल्प पत्र पर जनता भरोसा नहीं करेगी. इंदिरा ने कहा कि मोदी सरकार से राज्य में हर वर्ग परेशान है, युवा बेरोजगार औऱ किसान परेशान है.