उधम सिंह नगर की तहसील बाज़पुर थाना क्षेत्र के सिसय ग्राम में प्रधान के खिलाफ शिकायतों को लेकर जांच अधिकारी मुख्य कृषि अधिकारी सहित टीम गाँव मे पहुची थी। इस दौरान प्रधानपति महेश राठौर व उसका चचेरा भाई जसपाल भी मौजूद था। इसके साथ ही शिकायतकर्ता प्रेम सिंह भी पंचायत में मौजूद था। शिकायतकर्ता प्रेम सिंह व प्रधान समर्थकों के बीच कहा सुनी शुरु हो गयी. देखते ही देखते मामला हाथा पाई में तब्दील हो गया। इतने में ही हाथापाई खूनी संघर्ष में बदल गयी और प्रेम सिंह द्वारा चावल परखी से प्रधानपति के चचेरे भाई जसपाल पर हमला बोल दिया जिसके बाद प्रेम सिंह व उसके समर्थक मौके से फरार हो गए। आनन फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी जैसे से पुलिस को मिली तो कोतवाली पुलिस के साथ एसएसपी व जिले के अन्य अधिकारी भी घटना स्थल में पहुच कर निरीक्षण किया गया। अभी सभी आरोपी फरार हैं।