रुड़की : घर से फेक्ट्री जा रहे वर्कर को अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वर्कर की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक ड्राइवर मोके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक वर्कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया जिसके बाद ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसके मालिक को थाने में बुलवा लिया है। ट्रक के अंदर निर्माण सामग्री रेत भरा हुआ है। मृतक मांगेराम सलेमपुर रुड़की का ही रहने वाला था जो सलेमपुर में एक टाइल्स के शो रूम में वर्कर का काम करता था। आज सुबह अपनी साइकिल से शोरूम जा रहा था कि ट्रक की चपेट में आ गया।
वहीं गंगनहर कोतवाली एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सलेमपुर राजपूतान में एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मोत हुई है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।