Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण धूल फांक रही एक्सरे मशीनें

ayodhaya ram mandirउधमसिनह नगर : जिले गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई एक्सरे मशीनें आए हुए लगभग 4 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। मशीनें धूल फांक रही हैं। दरअसल हुआ यूं कि 4 महीने से ज्यादा बीच जाने के बाद भी एक्सरे मशीनों की फिटिंग नहीं हो पाई है। वरिष्ठ डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मशीनें तो लगभग 4 माह पहले आ गई थी लेकिन विद्युत लोड बढ़ाए जाने की आवश्यकता होती है। इसलिए विद्युत विभाग से संपर्क किया गया था जिसमें दो अधिकारी भी आए थे लेकिन विद्युत विभाग द्वारा अभी तक लोड बढ़ाकर कनेक्शन नहीं लगाया गया है, जिसकी वजह से मशीन नहीं लग पा रही हैं। साथ ही स्थानीय विधायक व कैबिनेट के मंत्री अरविंद पांडे के गदरपुर अस्पताल में आने पर उन्हें भी यह समस्या बताई गई थी लेकिन अभी तक यह काम विद्युत विभाग द्वारा नहीं किया गया है जिससे मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Back to top button