highlightNainital

उत्तराखंड : कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष बोलेः सरकार को भेजी रिपोर्ट, दोषियों को मिलेगी सजा

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की हल्द्वानी के श्रम विभाग कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सत्याल और श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान अध्यक्ष शमशेर सत्याल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसको लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले पर शमशेर सत्याल ने कहा कि मामले में जांच करके रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है और जो भी लोग इसमें दोषी होंगेए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया था, जिसमें सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष हरक सिंह रावत से विभाग ले लिया गया था। जबकि सचिव दमयंती रावत को भी हटा दिया गया था और मामले में जांच बैठा दी गई थी।

Back to top button