Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड : कोलकाता से घूमने आई महिला की कोरोना से मौत, अस्पताल और TRH सील

Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

मुनस्यारी: घूमने आई पश्चिम बंगाल के कोलकाता की एक महिला की कोरोना से मौत हो गई। जांच के बाद उसमें कोरोना के साथ ही डेंगू के लक्षण भी पाए गए थे। महिला का कोरोना नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया। मुनस्यारी अस्पताल में महिला का इलाज चला था। इसके चलते सीएचसी में तीन दिन तक ओपीडी बंद रहेगी। पर्यटक आवास गृह को भी एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है।

अस्पताल और पर्यटक आवास गृह के सभी कर्मियों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोलकाता निवासी महिला तीन दिन पहले अपने परिवार के साथ मुनस्यारी आई थी। महिला अपने पति और बच्चे के साथ मुनस्यारी के TRH में रुकी थी। गुरुवार को उसकी तबीयत खराब हो गई थी। सीएचसी मुनस्यारी में जांच करने पर डेंगू के लक्षण मिले। सांस फूलने पर जब कोरोना जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

स्थिति को देखते हुए महिला को 108 एंबुलेंस से पिथौरागढ़ भेजा गया, लेकिन क्वीटी के पास ही महिला ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार नियमों के तहत किया गया। सीएमओ डॉ. पंत ने बताया कि महिला के पति और तीन साल की बच्ची की कोरोना जांच निगेटिव आई है। पर्यटक महिला की मौत के बाद जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 49 हो गया है।

Back to top button