Dehradunhighlight

उत्तराखंड : शादी डाॅट काॅम पर महिला खोज रही थी रिश्ता, लुट गए 25 लाख

25 lakhs

देहरादून: शादी का झांसा देकर एक युवक ने तलाकशुदा महिला से करीब साढ़े 25 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने डालनवाला कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस ने विहान शर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सर्वे रोड डालनवाला निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह शादी डॉट कॉम पर विहान शर्मा नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई। आरोपी ने बातचीत करने के लिए आठ दिसंबर को एक एप डाउनलोड करने को कहा।

पिछले साल 14 दिसंबर से विहान शर्मा ने महिला से बातचीत शुरू कर दी। विहान केवल चैट और वाइस कॉल करता था, उसने वीडियो कॉल कभी नहीं की। आरोपी ने महिला से कहा कि उसे फिलिपींस में टेलीकॉम उपकरण सप्लाई का ठेका मिला है। इसके बाद वह भारत आकर शादी कर लेगा। 25 दिसंबर 2020 को विहान ने कहा कि मनीला में उसे 10 प्रतिशत टैक्स देना है।

उसने अपने अधिवक्ता का नंबर भी महिला को दिया और उस नंबर पर बात करने को कहा।अधिवक्ता ने महिला से बातचीत करते हुए बंग्लूरू के बैंक अकाउंट की डिटेल दी। महिला ने 25 दिसंबर 2020 को अधिवक्ता की ओर से दिए खाते में चार लाख रुपये डाल दिए। इसी तरह उसने अलग-अलग बहाने बनाकर महिला से 25.6 लाख रुपये की ठगी कर ली।

Back to top button