Haridwarhighlight

उत्तराखंड : महिला ने लगाई कोतवाली में मदद की गुहार, युवक ने धोखा से बेच दिया था

Badrinathभले ही हमारा देश आधुनिक दौर से गुज़र रहा हो पर अब भी कुछ लोग ऐसे है जो रुपयों के लिए इंसानों को भी बेचने से बाज़ नही आते हैं।

कुछ लोगों ने साजिश के तहत बेचा

ऐसा ही एक मामला रुड़की कोतवाली क्षेत्र के गाँव मोहम्मदपुर में सामने आया है जहाँ दिल्ली निवासी एक विधवा महिला के अनुसार अबसे 10 साल पहले उसे दिल्ली से कुछ लोगों ने साजिश कर 30 हज़ार रुपये में बेच डाला था जिसके बाद पूरे दस साल तक यह महिला उस युवक से हज़ारों तरह की यातनाएं सहती रही। कभी उसका खरीदार व्यक्ति उसके साथ घिनोनी हरकत करता तो कभी किसी और व्यक्ति को उसके पास  भेज देता और महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती है।

एक युवक ने बहला फुसला कर दिया धोखा, गैर धर्म के व्यक्ति के हाथों बेचा

आपको बता दें कि उक्त महिला का जन्म दिल्ली में एक गरीब परिवार में हुआ था जिसके बाद सन 2000 में उसकी कम उम्र में ही शादी कर दी गई लेकन कुदरत को सितारा की खुशी रास नही आई और कुछ ही सालों बाद उसके पति का देहांत हो गया। इसी बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया पर उसके सामने जीवन यापन की दिक्कतें पेश आने लगी तो पैसों के भेड़ियों की नज़र उस पर पड़ी और उसे एक युवक ने बहला फुसला कर कहा कि वह तुम्हारी शादी तुम्हारी ही बिरादरी में कही करा देगा और उक्त व्यक्ति ने उसे शादी का झांसा देते हुए एक गैर धर्म के व्यक्ति के हाथों बेच डाला और उसकी शादी भी नही हुई जिसके बाद उसने तरह तरह की यातनाएं सही। पर जैसे जैसे समय गुज़रता रहा वैसे ही उसकी मुसीबतें बढ़ती गई। अब थक कर किसी तरह पूर्व का नाम सितारा और वर्तमान की पूजा ने प्रदेश के तमाम आला अधिकारियों सहित रुड़की कोतवाली में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है कि उसे किसी तरह न्याय दिलाया जाए जिससे उसे छुटकारा दिलाया जा सके।

इस मामले में अब एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने जाँच कोतवाली रुड़की को सौंपी है। उनका कहना है कि मामले की गहनता से जाँच करा कर सभी पहलुओं को जांचा परखा जाएगा और जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ  कार्यवाही की जाएगी।

 

Back to top button