अल्मोड़ा: नगर के पुलिस लाइन के पास एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह यहां पर चौधरी भवन के निकट किराये का कमरा लेकर रहती थी। फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नही हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है मृतका का पति सेना में लखनऊ में कार्यरत है।
बड़ा बेटा गौरव देहरादून से बीटेक कर रहा है। छोटा बेटा सौरभ अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। लोगों ने बताया कि पुलिस लाइन के पास चौधरी भवन के सामने एक किराये के आवास पर रहने वाली नीमा भाकुनी (42) पत्नी सुंदर भाकुनी अपने बेटे सौरभ के साथ रहती थी।
आज तड़के तीन बजे उनके घर में हल्ला होने पर पड़ोस के लोग महिला के कमरे में गए तो वह जली अवस्था में मिली। बताया जाता है महिला उस वक़्त मृत अवस्था में थी। पुलिस की पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि महिला कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। देहरादून से उपचार कराकर लौटी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।