पौड़ी: राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना के 93 मामले सामने आ चुके हैं। एक कोरोना पाॅजिटिव महिला की मौत भी हो चुकी है। इस बीच पौड़ी जिले के कोटद्वार में रिखणीखाल विकासखंड के एक गांव में दिल्ली से आई एक महिला की क्वारंटीन के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 77 साल की महिला दिल्ली के बुराड़ी से अपनी बहू के साथ कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड आई थी।
दिल्ली से आने के कारण महिला को जूनियर हाईस्कूल में बने वार्ड में क्वारंटीन किया गया था। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम तक महिला बिल्कुल ठीक थी। लेकिन, रात में अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। डाॅक्टरों की टीम ने एहतियात के तौर पर महिला के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा दिया है। महिला का अंतिम संस्कार कोरोना जांच की रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।