उधमसिंह नगर : दिनेशपुर थाना अंतर्गत राधाकांतापुर गांव में 2 वर्ष पूर्व हुई शादी के महिला उर्मिला ने अपने ही घर मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला उर्मिला अपने पीछे 8 माह के बच्चे को रोता बिलाखता छोड़ गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार उर्मिला की शादी ठेकेदार विजय से हुई थी। तब से लगातार दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद चलता आ रहा था। इस मामले पर थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। कहा कि लेकिन मेडिकल जांच रिपोर्ट के उपरांत कुछ कहा जा सकता है।