महिला के पिता ने बेटी के ससुरालियों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूपी के गांव फैजअल्लाहपुर स्योहारा बिजनौर निवासी शाहिद हुसैन की बेटी शाइस्ता का निकाह 6 महीने पहले ही पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र की डोगरिला बस्ती अहबाबनगर निवासी नईम से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए विवाहिता पर दबाव बनाने लगे थे।
ससुरालियों ने तीन दिन पूर्व उसकी बेटी का जिंदा जला दिया। वो करीब 50 प्रतिशत तक जल गई है। उसका फिलहाल इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा है। विवाहिता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी हो चुके हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।