highlightNainital

उत्तराखंड: प्रेमी के साथ फरार हो गई महिला, सात महीने के बच्चे को भी ले गई साथ

cabinet minister uttarakhand

 

हल्द्वानी: एक महिला तीन महीने के बच्चे को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने एक युवक पर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। हल्द्वानी की बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली आम का बगीचा निवासी संजना सक्सेना पत्नी सौरभ सक्सेना ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर दी है जिसमें उसका कहना है कि उसकी पत्नी संजना 26 अप्रैल को मायके गई थी।

ठीक दूसरे दिन वह मुरादाबाद में रहने वाले कमल पुत्र सुरेश के साथ अपने सात माह के बच्चे को लेकर भाग गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब महिला और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है।

Back to top button