Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ डेढ़ साल से कर रहा था हैवानियत

ऊधमसिंह नगर: जिले के बाजरपुर में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता ही अपनी 14 साल की सगी बेटी को पिछले डेढ़ साल से हवस का शिकार बना रहा था। दो दिन पहले पीड़ित किशोरी की बुआ उसके घर आई थी। रात करीब 12 बजे दरिंदे पिता ने फिर से बेटी के साथ दरिंग करनी चाही। बेटी ने मना किया तो वो मारपीट पर उतारू हो गया।
पुलिस ने पीड़िता की बुआ की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 323, 376, 506 और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता को मेडिकल के लिए रुद्रपुर जिला अस्पताल भेजा है। मामले का खुलासा शनिवार की रात को हुआ। रात को आरोपी की बहन घर पर आई थी। रात करीब 12 बजे आरोपी पिता ने 14 वर्षीय बेटी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस पर आरोपी पिता मारपीट पर उतारू हो गया। बीच बचाव में पीड़िता और उसकी बुआ को चोट आई।
हंगामा होने पर पड़ोसी युवक मोनू मौके पर आ पहुंचा। आरोपी ने उसके सिर पर लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार को सुबह पीड़ित ने बताया कि पिता डेढ़ साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। पीड़ित किशोरी की बुआ की पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button