देहरादून में रहकर लॉ की पढ़ाई करने की इच्छा रखऩे वाले और न्यायिक क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्रा-छात्राओं को जल्द लॉ की पढ़ाई के लिए नेशनल लॉ कॉलेज की सौगात मिलने वाली है. जी हैं उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उत्तराखंड के लिए ये बड़ी घोषणा की और कहा कि देहरादून में जल्द ही नेशनल लॉ स्कूल खोला जाएगा.
दरअसल केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद दो दिवसीय निजी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे थे..जहां रवि शंकर प्रसाद ने आज बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन किए…दोनों धामों के दर्शन करने के बाद रविशंकर प्रसाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां पत्रकारों से रूबरू हुए.
इस दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हे उत्तराखंड ने बेहद प्यार दिया और देहरादून जो की एजूकेशन हब के रूप में जाना जाता है,इस लिहाज से देहरादून में नेशनल लॉ कॉलेज खोलने की आश्यकता की मांग उनके समक्ष आई है. जिस पर मैने सहमति दे दी है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.