देहरादून, संवाददाता- नए साल पर ये अच्छी खबर है कि उत्तराखंड राज्य जल्द ही खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो जाएगा। सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बात की जानकारी दी है कि राज्य मौजूदा वक्त में 97 फ़ीसदी खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो चुका है। माना जा रहा है कि इस साल गणतंत्र दिवस तक राज्य पूरी तरह से खुले मे शौच से मुक्ति पा लेगा।