रुड़की- लेन-देेन मामले पर मारपीट और लड़ाई-झगड़ा करना आम बात हो गई है. इनसे जितना बचो उतना अच्छा होता है, क्यों कि कभी-कभी यही लेन-देन और लड़ाई विकराल रुप ले लेती है और इसका अंजाम बुरा होता है.
जी हां रुड़की में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे पुलिस भी समझ नहीं पा रही है कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ. दरअशल शहर के रसूलपुर गांव में एक व्यक्ति ने तीन लीगों पर लूट का आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी माँ के साथ दवाई लेकर गांव से लौट रहा था तभी तीन लोगों ने उनसे उनकी कार लूटने का प्रयास किया। सूचना पाकर गंग नहर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
वहीं दूसरे दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि उनका रुपयों के लेन-देन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है. जिसके बाद आज वह अपने रुपयों की एवज में दूसरे पक्ष की गाड़ी लेकर जाने लगे तो उन्होंने कुछ लोगों को बुला कर उनके एक आदमी को बुरी तरह पीट डाला और उसकी मोटरसाईकिल भी क्षतिग्रस्त कर डाली.
फिलहाल दोनों पक्षो की तरफ से गंग नहर कोतवाली में तहरीर दी गई है. पुलिस अभी मामले को आपसी लेनदेन का मामला मानकर जांच कर रही है।