उधम सिंह नगर (मोहम्मद यासीन):- उत्तराखण्ड के नौनिहाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय में धूल धक्कड़़ और खतरनाक कीटाणुओं के बीच मध्य भोजन करने को मजबूर हैं।
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय शहदौरा इन दिनों बच्चों के भोजन के साथ हो रहे खिलवाड़ के लिए खासा चर्चाओं में है। विद्यालय में बच्चों को खाना अध्यापिका के कहने के बाद, धूल-मिट्टी में बैठाकर खिलाया जा रहा है। बच्चों की प्लेट में दुनियाभर के कीटाणु आसानी से प्रवेश कर लेते हैं जिससे इन मासूमों को गंभीर बीमारी अपना शिकार बना सकती हैं। भोजनस्थल के आसपास जलभराव भी कीटाणुओं का बड़ा कारण माना जा रहा है । बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था कराने वाली भोजन माता बताती है कि इस अव्यवस्था को लगभग 4 से 5 वर्ष हो गए हैं। बच्चों ने बताया की खाने के समय बैठने और पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण जहां तहां बैठना पड़ता है। गाँव से बकरियाँ आकर प्लेट में मुँह डालती हैं । खाने की प्लेट में धूल से बीमारियों का आंकलन किया जा सकता है। सहायक अध्यापिका बैठने की व्यवस्था को लेकर अपना ही राग अलाप रहे हैं ।