किच्छा : देश में मंडराते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लाॅकडाउन जारी है। वहीं उत्तराखंड में ऑरेंज जोन जिला उधम सिंह नगर में पाबन्दियां लागू है और केवल आवश्यक वस्तुऐं एवम् गाईडलाईन के मुताबिक दुकानों को खोलने की ही अनुमति मिली हुई है। यहां रोज दिन में 7 से 1 बजे तक दुकानों को खोलने के निर्देश हैं। परन्तु जैसे ही बाजार खुलता है सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोग बाजार में खरीदारी करने उमड़ पड़ते हैं। परन्तु घनी बस्तियों सहित मुख्य बाजार में कुछ दुकाने रोक के बावजूद आधे अधूरे शटरों के साथ खुल रही हैं। यहां तक कि पुलिस द्वारा बाजार में दोपहिया व चौपहिया वाहनों पर 1 या 2 की अनुमति के बावजूद अधिक संख्या में लोग सवार होकर बेधड़क सड़कों पर खूब दौड़ रहे हैं।
हद तो तब हो गयी है जब किच्छा बाजार मे बंदी में भी खुल रहा है। और लोग बाजार में खरीदारी करने उमड़ रहे हैं। ऐसा लगता है कि या तो प्रशासन ने बाजार के दिन भी बाजार खुलने की अनुमति दे दी है या इतने दिनों की बंदी में शासन/प्रशासन, दुकानदार और जनता यह सब भूल चुकी है।