Big NewsDehradun

उत्तराखंड : कल जो हुआ उसने बढ़ाई चिंता, मैदान से लेकर पहाड़ तक बढ़ा खतरा

Breaking uttarakhand news

देहरादून : कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आने का रिकाॅर्ड बना। कोरोना संक्रण शुरू होने के पहले दिन के बाद से एक साथ इतने मरीज पहली बार आए हैं। 728 मरीज मिलने से लोगों में डर गए हैं। इससे पहले एक ही दिन में 500 मामले आए थे। हालांकि रोजाना करीब 400 एन मामले पिछले कई दिनों से लगातार आ रहे हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामले 17 हजार के पार पहुंच चुके हैं।

कल जो हुआ उसने सबकी चिंता बढ़ा दी है। सैंपलिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़े हैं। इससे एक बात यह भी साफ हुई है कि अगर सैंपलिंग और बढ़ाई जाती है, तो मामले और बढ़ सकते हैं। इससे एक चिंता यह भी उभर रही है कि जिस तेजी से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि कम्यूनिटी स्प्रैड हो चुका है। हालांकि सरकार इस बात से लगातार इंकार करती आ रही है।

मैदार से लेकर पहाड़ तक एक ही दिन में कोरोना के 728 मिले। जिसका असर यह हुआ कि कोरोना संक्रण की दर 8.5 प्रतिशत बढ़ गई है। इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या भी 5200 पार पहुंच गई। सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग को लोगों में भरोसा पैदा करना होगा। यह भी बताना होगा कि संक्रमण रोकने के लिए सरकार का क्या प्लान है।

Back to top button