highlight

उत्तराखंड : बेटी क्या हुई सास-ससुर ने बहू को पीट-पीटकर घर से निकाला

Breaking uttarakhand newsरुड़की : रुड़की में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। घर में बेटी का जन्म होने पर सास-सुसर ने बहू को पीट पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी एक महिला ने करीब एक माह पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया था।

आरोप है कि सास-ससुर महिला को परेशान कर रहे हैं। बेटी को जन्म देने पर उसे लगातार प्रताड़ित करते आ रहे हैं। महिला के समझाने के बाद भी सास-ससुर लगातार उसे ताने मारकर घर से निकलने की धमकी दे रहे थे। बुधवार की शाम सास-ससुर ने बच्ची के जन्म को लेकर महिला से मारपीट कर दी।

साथ ही उसे घर से बाहर निकाल दिया। महिला ने बृहस्पतिवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। साथ ही सास-ससुर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मामले में सास-ससुर से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, महिला को उसके घर भेज दिया है।

Back to top button