देहरदून: शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इस बार शादियों में वैसी रौनक नजर नहीं आ रही है। जैसी आमतौर पर होती है। कोरोना का असर साफ नजर आ रहा है। नतीजतन लोग शादियों में कम ही मेहमान बुला रहे हैं। समारोह में लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना पड़ रहा है। पुलिस भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
कोरोना के नियमों के चलते शादी समारोह में मेहमानों की सीमित संख्या कर रखी है। हालांकि कई शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। लेकिन, इसमें पुलिस अच्छी भूमिका में है।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही पुलिस शादी समारोह में नियमांे का पालन करवा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।