Dehradunhighlight

उत्तराखंड मौसम अपडेट : पहाड़ी जिलों में आफत बन सकती है बारिश, ऐसा रहेगा मौसम का हाल

देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र ने अलगे तीन-चार दिन में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। देहरादून में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मानसून भले ही कमजोर पड़ रही हो, लेकिन पहाड़ी जिलों में बारिश से परेशानी  बढ़ने लगी है।मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक प्रदेश भर में बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 17 और 18 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत आदि जिलों में अधिकांश जगह बारिश होगी। 17 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

 

Breaking uttarakhand news

18 जुलाई को देहरादून, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 19 और 20 जुलाई को कुमाऊं के अधिकांश जगहों में बारिश होने की संभावना है, जबकि गढ़वाल क्षेत्र में अनेक स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान देहरादून, नैनीताल, पौड़ी और ऊधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि 20 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Back to top button