देहरादून: राज्य में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। तापमान में पिछले दो-तीन दिनों में कुछ सुधार तो हुआ है, लेकिन अब फिर से ठंड बढ़ सकती है। मौसम सविभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। कल और परसों दो दिन बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
मौसम बुलेटिन के अनुसार राज्य के कई इलाकों में 27 और 28 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। आज राजधानी देहरादून में धूप खिली हुई है। 27 और 28 दिसंबर को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है।