Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां चल सकता है तूफ़ान!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : राज्य में आज मौसम फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आज भी तेज बौछार के साथ भारी बारिश हो है। कुमाऊं के ही कई क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं। आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। इसके अलावा पौड़ी, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार शाम हुई बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली। करीब एक घंटे तक कई इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी अधिकतर क्षेत्रों में प्री मानसून की बारिश होने का अनुमान जताया है। इससे गर्मी और उमस से राहत के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार दून में एक घंटे में 7.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

Back to top button