
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज भी मौसम ठंडा रहने वाला है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहेगा। शुक्रवार को भी शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विभाग की तरफ से देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जिलों में घना कोहना छाया रह सकता है।
Uttarakhand Weather: घने कोहरे के आसार!, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी
इन जिलों के अलावा प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार भी नजर आ रहे हैं। जिसमें उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलें के कुछ हिस्से में बर्फबारी और हल्की बारिश के आसार हैं। खासकर 3500 मीटर से ऊपर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की ज्यादा संभावना है। जिसका असर प्रदेश के ओवरऑल तापमान पर देखने को मिलेगा।
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल Aaj ka mausam
आने वाले दिनों में मौसम की बात करें तो 27 से 29 दिसंबर तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। तो वहीं नए साल में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 30 और 31 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।